सच्चा प्यार पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताये गए हैं
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स की तस्वीर लगाने से प्रेम ऊर्जा आकर्षित होती है.
रात में सफेद बल्ब का इस्तेमाल करने से लव एनर्जी और पॉजिटिविटी दोनों बनी रहती है.
सूरज की रोशनी घर में आने दें, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहती है.
राधा-कृष्ण की तस्वीर प्रेम, समर्पण और समझदारी का प्रतीक मानी जाती है. इसे घर में लगाने से प्रेम संबंध मजबूत होते हैं.
घर की दीवारों पर नीला या सफेद रंग प्रेम जीवन को ठंडा कर सकता है. इसके स्थान पर हरा, लाल, केसरिया या पीला प्रयोग करें.
प्रेम संबंधों की दिशा मानी जाने वाली दक्षिण-पश्चिम दिशा को सजा-संवार कर रखें, वहां कबाड़ या भारी सामान न रखें.
रोज़ फ्रेश दो गुलाब के फूल अपने कमरे में रखने से रिश्तों में मिठास आती है और प्यार बना रहता है.
बेडरूम में आईना इस तरह रखें कि वह आपके बेड को रिफ्लेक्ट न करे. यह ऊर्जा में बाधा डालता है और प्रेम जीवन पर असर डालता है.
बेडरूम को कुछ रोमांटिक और सॉफ्ट एलिमेंट्स जैसे मोमबत्तियों, खुशबू वाले डिफ्यूज़र या फोटो फ्रेम्स से सजाएं ताकि वातावरण प्यार भरा बना रहे.