अनजाने में ऐसी चीजें अपने घर ले आते हैं जो दुर्भाग्य, बीमारी, आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं
वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ चीज दूसरों के घर से नहीं लाना चाहिए
पुराना फर्नीचर किसी के घर से लाना अशुभ होता है, यह घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता ला सकता है.
दूसरे के जूते-चप्पल पहनने या घर लाने से मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं.
किसी के घर से छाता लाना राहु और शनि को नाराज करता है, इससे करियर और पारिवारिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
टूटा हुआ सामान घर में रखने से घर में अशांति और आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकते हैं.
पुराने या टूटे आईने को किसी से लेकर घर में न रखें, यह दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.
दूसरों की इस्तेमाल की हुई धार्मिक मूर्तियां या तस्वीरें घर लाने से ग्रह दोष उत्पन्न हो सकते हैं.
किसी के घर से बिस्तर या गद्दा लाना वास्तु दोष को बढ़ावा देता है, जिससे नींद और स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
टूटे-बिखरे बर्तन किसी से लेकर घर में रखना, गरीबी और परिवार में तनाव ला सकता है.
किसी की पुरानी घड़ी या इलेक्ट्रॉनिक चीजें लाना, समय और जीवन में रुकावटें ला सकती हैं.