आजकल अधिकतर घरों में अटैच्ड बाथरूम देखने को मिलता है.
जगह की कमी के चलते लोग बाथरूम और टॉयलेट एक साथ बना लेते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं घर में अटैच्ड बाथरूम को लेकर कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अटैच्ड बाथरूम अक्सर वास्तु दोष का कारण बन जाती है. इसलिए अटैच्ड बाथरूम के वास्तु टिप्स का ध्यान रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर अटैच्ड बाथरुम है तो पति पत्नी अपने पैर को सोते समय बाथरुम की तरफ न रखें. वरना इसका प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ सकता है.
अटैच बाथरूम को कभी भी टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए इससे राहु खराब होता है फिर कई तरह के कष्‍ट, दुख, धन हानि झेलने पड़ते हैं.
कमरे में अटैच बाथरूम है तो उसे हमेशा बहुत साफ रखें. गन्दी के कारण नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.
अटैच बाथरूम का दरवाजा सोते समय भूलकर भी खुला न रखें. इस वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और घर में कलह होता है.
अटैच्ड बाथरुम के कारण कई बार वास्तु दोष हो जाता है ऐसे में बाथरूम मेंहमेशा एक कांच की कटोरी में कटोरी में नमक रखें.