अब चमकेगी आपकी सोई हुई किस्मत, जानिए ये धांसू वास्तु उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में कुछ विशेष वस्तुओं को रखने से कारोबार में अधिक सफलता समृद्धि और सौभाग्य अवसर बढ़ते हैं.
यह पांच चीजों को रखने से बंद कारोबार भी तेजी से तरक्की करेगा. ग्राहकों की भीड़ रहेगी, बस अपने व्यापार वाले जगहों पर ये पांच चीजें रख दें.
वास्तु के अनुसार पीतल का कछुआ स्थिरता और दीर्घकालिक सफलता का प्रतीक होता है. वहीं ऑफिस में उत्तर दिशा में रखना चाहिये. इससे व्यापार में लाभ और वृद्धि होता है.
वास्तु के अनुसार ऑफिस में घोड़े की जोड़ी को प्रगति ऊर्जा माना गया है. इसे दक्षिण दिशा की ओर रखने रखना चाहिये. जिससे आपका बिजनेस बहुत जल्द ऊंचाई को छूता है.
वही ऑफिस में छोटा सा जल तत्व यानी वॉटर फाउंटेन को रख सकते है. वहीं सजावटी बॉल उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यह आर्थिक समृद्धि और नई अवसर के लिए बहुत लाभकारी होता है.
क्रिस्टल ग्लोब को ज्ञान विस्तार और नये अवसरों का प्रतीक माना गया है. इसे ऑफिस की टेबल पर दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना लाभ माना जाता है. और विदेशी व्यापार के भी अवसर बढ़ते हैं. बंद कारोबार भी तेजी से बढ़ता है.
बिजनेस को बढ़ाने में लाफिंग बुद्धा का मूर्ति हंसते हुए संपन्नता और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इसे ऑफिस के प्रवेश द्वार या रिसेप्शन पर इस तरह रखें कि आने जाने वाला हर व्यक्ति इसे आसानी से देख सकें.
वास्तु के अनुसार हंसते हुए बुद्धा का मूर्ति बिजनेस बढ़ाने में यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर ग्राहकों को आकर्षित करता है और आपके बिजनेस को खुशहाली से तरक्की कर आगे बढ़ाता है.