गिफ्ट देते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाए तो उसके जीवन में तरक्की, धन और खुशहाली के योग भी बनाता है.
मिट्टी की मूर्ति उपहार में देने से धन लाभ के योग बनते हैं, खासकर गणेश, लक्ष्मी और बुद्ध की मूर्तियां शुभ मानी जाती हैं.
चांदी का सिक्का, श्री यंत्र उपहार देने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन वृद्धि होती है.
हाथी का जोड़ा, खासकर पीतल, लकड़ी या चांदी का, समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है.
सात घोड़ों की तस्वीर गिफ्ट करना व्यवसाय और करियर में सफलता दिलाने वाला माना गया है.
क्रिस्टल बॉल उपहार में देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण शुद्ध रहता है.
वॉटर फाउंटेन से घर में समृद्धि और धन का प्रवाह बना रहता है, यह वास्तु दोष को भी दूर करता है.
कछुआ उपहार में देने से जीवन में दीर्घायु, स्थिरता और शुभ अवसरों का आगमन होता है.
वास्तु अनुसार गिफ्ट देना नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर जीवन में खुशहाली लाता है.
शुभ गिफ्ट देने से भाग्य में वृद्धि होती है और संबंधों में भी मधुरता आती है.