14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में शतक जड़कर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी है.
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स वैभव सूर्यवंशी 28 अप्रैल को सिर्फ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोककर टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने कुल 38 गेंदों में 101 रन बनाये. जिसमे उन्होंने 38 गेंदों पर 11 छक्के और सात चौके लगाए हैं.
वैभव सूर्यवंशी सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
उन्होंने ब्रैंडन मैक्कलम के 15 छक्के, यूसुफ पठान जिन्होंने साल 2008 में 37 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बता दें, वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ.
वैभव सूर्यवंशी कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं वो डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर, बिहार में पढ़ाई कर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी 5 साल के थे तब से क्रिकेट खेल रहे हैं.
क्रिकेट प्रति प्यार को देखकर उनके पिता ने 7 साल की उम्र में उन्हें ट्रेंनिग के लिए भेजा. नेट प्रैक्टिस करते हुए वैभव सूर्यवंशी मात्र 10 साल की उम्र में हर दिन 600 गेंदें खेलते थे.
वैभव ने 12 साल 284 दिन की उम्र में जनवरी 2024 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. ACC U19 एशिया कप 2024-25 में 176 रनों के साथ सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
वहीँ IPL 2025 मेगा ऑक्शन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के रहे वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया