मह‍िलाओं में वजाइना बहुत ही सेसेंटिव पार्ट होता है जिस वजह से वहां इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या होती रहती है.
कुछ मह‍िलाओं में वजाइना में बार बार इन्‍फेक्‍शन होता रहता है. इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं जिसे आप नजरअंदाज कर देती हैं.
हद से ज्यादा एंटीबायोट‍िक्‍स के सेवन से वजाइना का नेचुरल बैलेंस ब‍िगड़ जाता है जिससे हानिकारक बैक्टिरया बढ़ जाते हैं जो इन्‍फेक्‍शन का कारण बन जाती है.
ख़राब लाइफस्टाल जैसे हेल्‍दी डाइट न लेना, नींद पूरी न करना, फिजिकल एक्टिविटी कम होना भी इन्‍फेक्‍शन का कारण बनती है.
वजाइनल एर‍िया में खुशबू वाले साबुन या स्‍प्रे या फिर इंटिमेट हाइजीन प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करने से भी वजाइनल इन्‍फेक्‍शन होता है.
जरूरत से ज्यादा शक्कर खाने से वजाइना का pH बैलेंस बिगड़ सकता है बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं.
अगर आप जरूरत से ज्यादा वेजाइनल क्लीनिंग करती हैं रुक जाये, ये वजाइना का नेचुरल बैलेंस बिगाड़ते हैं.
बहुत टाइट या सिंथेटिक अंडरवियर से भी वजाइनल इन्‍फेक्‍शन हो सकता है.
तनाव के वजह से वजाइनल इन्‍फेक्‍शन हो सकता है. क्यूंकि तनाव आपके हार्मोन को प्रभावित करते हैं.