हिंदू धर्म में एकादशी व्रतों का अत्यंत विशेष महत्व बताया गया है इनमे से एक है उत्पन्ना एकादशी.
उत्पन्ना एकादशी अगहन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर पड़ती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन एकादशी देवी का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इसे “उत्पन्ना एकादशी” कहते हैं
मान्यता है वर्ष की सबसे शुभ और फलदायी एकादशी है. इस दिन तुलसी माता की पूजा का भी बहुत महत्व है. इसलिए इसदिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करे.
इस दिन तुलसी माता का बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, काजल, कंघी, गजरा से शृंगार करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, माता तुलसी की कृपा मिलती है.
एकादशी तिथि को तुलसी माता की पूजा के करने के दौरान कच्चे दूध अर्पित करे.
तुलसी माता के सामने 108 बार "ॐ तुलस्यै नमः" मंत्र का जाप करें।
तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएँ.