बॉलीवुड की मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं.
उर्वशी रौतेला अक्सर अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं, वही फिर एक बार नई लुक से तहलका मचाते नजर आ रही है.
उर्वशी रौतेला हल ही में आपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में एक किलर फोटोशूट साझा किया है.
इस फोटो में उर्वशी ने ब्लैक कलर गाउन पहने नजर आ रही है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए.
उर्वशी ने आउटफिट को और यूनिक बनाने के लिए गोल्ड टॉप के साथ अटैच पत्तियों जैसे डिजाइन वाली मेटेलिक एम्बेलिशमेंट गाउन में स्कलपचर वाला इफेफ्ट ऐड की है.
ड्रेस का कलर ब्लैक होने की वजह से मेटेलिक एम्बेलिशमेंट उभरकर सामने आई. जिससे उर्वशी का लुक खिला- खिला दिखा.
बता दें कि, उर्वशी के लुक में सिर्फ एक ही एलिमेंट थोड़ी होता है, वो कपड़ों को स्पेशल बनाने के लिए छोटी से छोटी बात का ध्यान रखती हैं.
इस फोटो में उनके आउटफिट के स्कर्ट पर नजर आ रहा थाई हाई स्लिट भी इसी बात का सबूत है. जिससे एक्ट्रेस के लुक में ड्रामा ऐड हो रहा है.
उर्वशी ने गले में फ्लोरल मोटिफ्स वाला स्टेटमेंट गोल्ड कलर की नेकपीस पहनी दिखी, और साथ ही हाथ में उन्होंने चमचमाता हुआ ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग्स पहनकर खूबसूरती में चार चाँद लगा दी.
आउटफिट के साथ उर्वशी ने फुटवियर भी शानदार पहनकर लुक को लग्जरी बना लिया, वो बो डटेलिंग वाली एंकल हील्स पहनी दिख ही हैं.