उर्वशी रौतेला कन्स के रेड कार्पेट पर जलवा दिखने के अक्सर कोई कसर नहीं छोड़ती है.
जिसकी वजह से उर्वशी लगातार ट्रोल के निशाने में आ जाती है. हाल में फोटो-वीडियो वायरल हुआ है.
इस नए वीडियो-फोटो में उर्वशी ने सेक्सी ड्रेस में ऐसी अंदाज दिखाई है जिसे देख सब हक्के-बक्के रह गए.
इतना ही नहीं, उर्वशी की फटी हुई ड्रेस को देखकर लोगों ने भी खूब मजाक बनाया.
लेकिन फिर भी उर्वशी ने बिंदास हो कर कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम में साझा की है.
उर्वशी की ड्रेस की बात करे तो, उसने शीर फैब्रिक से बानी ड्रेस पहनी दिख रही है. जो की मैटेलिक ग्रे कलर की है.
उर्वशी की इस ड्रेस को क्रिस्टल और स्पार्कलिंग स्टोन से जाल डिजाइन क्रिएट किया गया है.
उर्वशी की इस सेक्सी ड्रेस पूरा अटायर ट्रांसपेरेंट है, जिससे उनका फिगर हाइलाइट हो रहा है.
वही इससे भी ज्यादा उनकी बैक डिजाइन में किया जा रहा है. उर्वशी की पीछे से बैकलेस है. यह तक की उनकी पूरी कमर दिख रही है.
उर्वशी का यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर छा गया है, और लोग मजेदार रिएक्शन भी दे रहे है.