उर्फी जावेद आप फैशन की दुनिया में अगल ही बवाल मचाती नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद कब क्या पहन कर सामने आ जाएं इस बात पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता.
उर्फी को डेनिम जीन्स के साथ ग्रीन कलर के फ्लॉवर पहने देखा गया. इन फ्लॉवर्स पर आखें भी बनी हुई हैं.
उर्फी ने अपने लुक को कर्ली हाई बन के साथ कंप्लीट किया. साथ ही बालों में सांप की डिजाइन की एक्सेसरीज कैरी की.
इन फोटोज में वो अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने इस लुक को न्यूड लिपशेड और आईमेकअप से कंप्लीट किया.
फोटो के कैप्शन में उन्होंने इस लुक में हेल्प करने के लिए Shweta Mahadik को थैंक्यू कहा.
उर्फी ने लिखा- मेरे क्रेजी आईडियाज में हेल्प करने के लिए थैंक्यू. हमारा दिमाग एक जैसे सोचता है.
उर्फी एक बार फिर से अपने लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं.
एक यूजर ने उर्फी के इस लुक पर कमेंट कर लिखा, 'ये तो ओवर हो गया.' एक दूसरा यूजर लिखता है. 'आपको शर्म आनी चाहिए. ऐसी हरकत करते हुए.