टू व्हीलर निर्माता TVS ने भारत में 2024 TVS Apache RTR 1602V रेसिंग एडिशन लॉन्च किया है।

बाइक के नए एडिशन की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।
बाइक के नए वेरिएंट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यह पूरे भारत में TVS डीलरशिप पर उपलब्ध है।
नया RTR 160 रेसिंग एडिशन कंपनी के 'ट्रैक टू रोड' व्यू पर आधारित है। इस वेरिएंट में कार्बन फाइबर रेस ग्राफिक्स के साथ एक एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक लिवरी है।
फ्यूल टैंक पर एक अनोखा रेसिंग एडिशन बैज, कॉन्ट्रास्टिंग रेड एलॉय व्हील्स और भी बहुत कुछ है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में तीन राइडिंग मोड हैं और इनमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं।
फीचर लिस्ट में डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फंक्शन और भी बहुत कुछ शामिल है।
बाइक में टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है। अपाचे 160 2V के इस वेरिएंट में कंपनी की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी दी गई है।
इंजन की बात करें तो अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन में 160cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8750 rpm पर 15.82 bhp की पावर देता है।
वहीं, बाइक का पीक टॉर्क 7000 rpm पर 13.85 Nm है। मोटरसाइकिल का गियरबॉक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स है। फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।
अपाचे RTR 160 रेसिंग एडिशन की दावा की गई टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बाइक का अधिकतम वजन 137 किलोग्राम है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। बाइक की सीट की ऊंचाई 790 mm है।