Anupama 7th May 2023 : अनुपमा में रुपाली गांंगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) लीड रोल में हैं।
शो में अनुज और अनुपमा के मिलन का ट्रैक लंबे समय से चल रहा है। फैंस दोनों के मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माया पूरी कोशिश करती है कि अनुज को कमरे में बंद करने की।
लेकिन अनुज दरवाजा तोड़कर अनुपमा से मिलने के लिए चला जाता है। अनुज और अनुपमा एक- दूसरे से मिलने के लिए बेकरार है।
इधर वनराज और बरखा इस बात से काफी परेशान होंगे कि अनुज अनुपमा से मिलने आ रहा है।
गाड़ी में माया बार-बार अनुज को कॉल करेगी। अनुज माया का फोन नहीं उठाएगा। माया हार नहीं मानेगी और अपनी नई चाल चलेगी। दूसरी तरफ वनराज को एक कॉल आएगा जिसके बाद वो खुश हो जाएगा। वनराज खुशी से कहेगा कि बा, तोषू चलो अनुपमा के घर।
वहीं, अंकुश अधिक को समझाएगा कि तुम अनुज को अपना दुश्मन मत समझो। बरखा भी अधिक से कहती है कि चलो अनुपमा के घर चलते हैं। बरखा के मुंह से ये बात सुनकर अंकुश को थोड़ा झटका लगता है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में बा, पारितोष, अधिक, बरखा पहुंचते हैं। अपने घर में सभी लोगों को देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है। अनुपमा को तभी एक कॉल आता है।
कॉल आने के बाद अनुपमा रोने लगती है। मेकर्स शो में लीप लेकर आने वाले हैं। इस एक कॉल से अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
अनुपमा में जल्द दो नई एंट्री होने वाली है। इन दोनों एंट्री से अनुपमा की जिदंगी पूरी तरह से बदल जाएगी। शो में अपरा मेहता और अमन महेश्वरी नजर आने वाले हैं। शो में इन दोनों के आने से दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है।