टॉयलेट सीट का पीलापन और जिद्दी दाग जल्दी साफ नहीं होता.
टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए अब घंटों घिसने की जरूरत पड़ जाती है.
ऐसे में टॉयलेट सीट के पीलेपन और जिद्दी दाग को साफ़ करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर सीट पर छिड़कें 10-15 मिनट बाद ब्रश से रगड़ें.
नींबू का रस सीट पर डालें और फिर ऊपर से नमक छिड़कें, फिर 20 मिनट बाद रगड़कर धो दें.
नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर सीट पर डालें और रगड़ें.
रात को टॉयलेट सीट बोरिक एसिड पाउडर छिड़कें और अगली सुबह टॉयलेट ब्रश से घिसकर धो दें.
फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर टॉयलेट सीट पर डालें और 10-15 मिनट बाद ब्रश से रगड़ें.