चाय ऐसी चीज है जो हर किसी को पीना पसंद है अगर सुबह उठते ही मिल जाए तो मजा आ जाता है
लेकिन एक अच्छी चाय मिलना ज्यादा जरुरी है क्युकी चाय के स्वाद पर ही मूड डिपेंड करता है.
कई बार चाय जल्दी-जल्दी या ज्यादा देर तक उबलने के कारण गाढ़ी और कड़वी हो जाती है.
ऐसे में गाढ़ी और कड़वी चाय का स्वाद सुधारने के लिए कुछ टिप्स आजमा सकते हैं.
चाय में थोड़ा सा गर्म पानी मिला सकते हैं इससे चाय का कड़वाहट और गाढ़ापन कम होगा.
चाय में थोड़ा दूध मिलाएँ दूध कड़वाहट को बैलेंस करता है.
चाय में एक चुटकी इलायची पाउडर डाल सकते हैं इससे कड़वाहट कम होने के साथ खुशबू भी आएगी.
चाय में हलकी चीनी, गुड़ या शहद डालने से भी चाय का टेस्ट अच्छा हो जायेगा.