आज कल हर कोई रील पर रील बना रहा और देख रहा है. जब रील नहीं था, तब एक चाइनीज ऐप का बोलबाला था. जो की भारत में खूब छाया.
वही कोरोना काल के बाद से ही भारत में इस ऐप के समेत 59 चीनी ऐप्स को अस्तित्व से खत्म कर दिया गया था.
लेकिन अब पांच साल के बाद इस ऐप को भारत में दोबारा शुरू किया जा रहा है. इस ऐप का नाम टिक टॉक है.
इतना ही नहीं टिक टॉक के साथ-साथ एक शॉपिंग वेबसाइट भी है जिसे भारत में फिर से शुरू करने की तैयारी किया जा रहा है.
इस शॉपिंग वेबसाइट का नाम AliExpress है. अब ये दोनों भारत में अनब्लॉक हो गई है. हालांकि अभी बैन जारी है.
कई यूजर्स के पास टिक टॉक की वेबसाइट तो खुल रही है, लेकिन ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर नहीं दिख रहा.
हालांकि, टिक टॉक और उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में ऐप की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
वहीं मीडिया रिपोट के मुताबिक, आ रही खरों की विपरीत टिक टॉक और संबंधित वेबसाइट की यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
जून 2020 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की थी.
प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में भारत में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले कई लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म शामिल थे.
भारत में हुए बैन ऐप्स के नाम:- जिनमें TikTok, Shareit, UC Browser, Kwai, UC News, Vigo Video, Baidu Map, Clash of Kings और DU Battery Saver जैसे नाम प्रमुख हैं.