कार प्रेमियों को टेस्ला की Model Y इलेक्ट्रिक SUV का भारत में बेसब्री से इंतजार था, जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है.
Model Y को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है स्टैंडर्ड (RWD) जो 59.89 लाख रुपये का है और लॉन्ग रेंज (RWD) 67.89 लाख रुपये का है.
कार Completely Built Unit के रूप में भारत आ रही है, इसलिए रेट ज्यादा है.
इसमें 15.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, पैनोरॉमिक ग्लास रूफ और हाई-एंड साउंड सिस्टम हैं.
Model Y में 8 कैमरे बाहर और ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर्स के साथ हाई-सेंसिंग अलर्ट सिस्टम भी मौजूद है.
स्टैंडर्ड वेरिएंट की रेंज 500 किमी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की रेंज 622 किमी है.
दोनों वेरिएंट्स में रियर-व्हील ड्राइव सेटअप है.
भारत में टेस्ला Model Y का मुकाबला Kia EV6, Volvo XC40 Recharge और BYD Seal जैसी इलेक्ट्रिक SUV से होगा.