बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में है, उनकी लेटेस्ट बोल्ड तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बीते दिन 19 नवंबर को अपना 30वां बर्थडे बेहद स्टाइलिश लुक के साथ सेलिब्रेट किया था. जहां उनका बोल्ड लुक देख फैंस हैरान रहा गए.
इस स्पेशल लुक का फोटो तारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, जिन्हें देखते ही फैंस का दिल तेजी से धड़कने लगा.
वायरल हो रहे इस तस्वीरों में तारा एक व्हाइट सिक्विन बॉडीकॉन ट्रांसपेरेंट आउटफिट में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस तारा की इस खूबसूरत ड्रेस पर पर्ल डिजाइन बना हुआ है, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना देता है.
एक्ट्रेस तारा के आउटफिट की फिटिंग और शाइन दोनों ही उनके टोंड फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस तारा ने अपने इस फोटोशूट में अलग-अलग एंगल से सेक्सी पोज देते हुए, खुद को बेहद कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस तरीके से फ्लॉन्ट किया.
तारा ने अपने लुक को सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ बैलेंस किया, और आंखों पर हल्का शिमरी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हाईलाइटेड चीक्स, इन सब ने उनके ग्लैम को और बढ़ा दिया.
तारा ने स्लीक बन चुनकर पूरे लुक को एलिगेंट टच दिया. साथ ही उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने आउटफिट को और भी क्लासी बना दिया.
तारा की तस्वीरें सामने आते ही इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने लिखा, 'क्वीन ऑफ एलीगेंस!', 'दिल लेकर चली गई', 'बर्थडे ग्लो ऑन पॉइंट!...'