बेसन और हल्दी टैनिंग से राहत दिलाता है. बेसन में हल्दी, गुलाबजल और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. साफ त्वचा पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
कच्चे आलू में मौजूद कैटेकोलेस एंजाइम त्वचा की रंगत निखारता है. तीन आलू का पेस्ट बनाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं या सीधे आधा आलू काटकर स्किन पर रगड़ें.
एक कटोरी ठंडे दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. इस उपाय को दो हफ्ते तक अपनाएं.
बाहर से घर आने पर टमाटर को काटकर सीधे त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. इससे टैनिंग जल्दी हटती है.
टैनिंग हटाने के लिए कच्चे दूध में थोड़ा नींबू रस और हल्दी मिलाएं. इसे टैनिंग वाले हिस्सों पर मसाज करें और सूखने के बाद धो लें.
खीरा घिसकर उसका रस निकालें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें.
थोड़ा सा पपीता मैश करके उसमें शहद मिलाएं और चेहरे या हाथ-पैर पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद धो लें.
टैनिंग हटाने के लिए ओट्स को दरदरा पीसकर दही के साथ मिलाएं. इससे स्क्रब बनाएं और हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ें.
एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है और टैनिंग कम करने में असरदार है. रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें.