साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने स्टाइल और ग्लैमर का जलवा बिखरने वाली तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाती हैं.
तमन्ना भाटिया वह ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो ग्लैमरस और एलीगेंट लुक को साथ लाना अच्छे से जानती हैं. उनका लेटेस्ट लुक भी कमाल है.
हाल ही में तमन्ना फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में बहुत ही स्टाइल से पहुंचीं.
एक्ट्रेस तमन्ना ने वाइन-रेड कलर का खूबसूरत गाउन पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
तमन्ना को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में क्रिस्टीना फिडेल्स्काया द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहना.
तमन्ना का ये गाउन वाइन-रेड कलर का था, जो शिमरी था. इसकी हॉल्टर नेकलाइन और बॉडी-फिट डिजाइन ने तमन्ना के फिगर को और भी उभारा था.
एक्ट्रेस तमन्ना के गाउन पर वाइन-रेड कलर के छोटे-छोटे सीक्वेंस लगे थे, जो बहुत इवनिंग को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था.
तमन्ना ने अपने लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा.
एक्ट्रेस तमन्ना का ग्लोइंग मेकअप उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. उन्होंने आई मेकअप के लिए ब्रॉन्ज शेड्स चुने, जिसने उन्हें हल्का स्मोकी लुक दिया.
तमन्ना के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को लाइट कर्ल्स करके स्टाइल किया.
एक्ट्रेस तमन्ना के साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल ने उनके लुक को एक मॉडर्न और ग्लैमरस टच दिया.