इस साल 2026 में ग्रहण योग बनने वाला है. सूर्य-राहु ग्रहण योग का निर्माण करने जा रहे हैं. जिसका असर मीन, कर्क कन्या राशि पर पड़ने वाला है.
ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण योग एक अशुभ योग होता है यह तब दो ग्रह एक साथ किसी राशि में मिलते हैं.
इस साल ग्रहों के राजा सूर्य शनि देव की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे जहाँ पहले से राहु है. ऐसे में राहु-सूर्य ग्रहण योग बनाएंगे.
यह योग व्यक्ति के भाग्य, स्वास्थ्य, करियर और मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है. भारी आर्थिक नुकसान होता है.
राहु-सूर्य ग्रहण योग के दुष्प्रभाव को से कम करने के लिए लिए उपाय किए जाते हैं,
सूर्य-राहु ग्रहण योग के बुरे प्रभावों से बचने के लिए रोज सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं.
प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें या सूर्य मंत्र: 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का 108 बार जाप करें.
रविवार के दिन सूर्य देव का व्रत रखे इससे सुख, समृद्धि में वृद्धि और स्वास्थ अच्छा होगा.