पिछलें कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक को लेकर चर्चा में थे.
अब इन खबरों के बीच एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इन रिश्तें को लेकर चुप्पी तोड़ी है. गोविंदा संग तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया है.
सुनीता आहूजा ने गोविंदा और उनके अलग रहने की वजह बताई. इसी बीच दोनों Kiss वीडियो वायरल हो रहा है.
सुनीता आहूजा और गोविंदा का लिप-लॉक करने वाला सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हालाँकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
सुनीता आहूजा और गोविंदा का लिप-लॉक करने वाला सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हालाँकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
वीडियो में दोनों एक साथ केक काटते दिख रहे हैं. साथ में उनके बच्चे यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा भी हैं.
गोविंदा फैमिली के बीच में खड़े हैं. एक तरफ उनकी वाईफ और दूसरी तरफ दोनों बच्चे टीना और यशवर्धन बाईं तरफ खड़े हैं.
सभी चियर कर रहे हैं तालियां बजा रहे हैं फिर गोविंदा केक काटते हैं. गोविंदा केक का पहला टुकड़ा पत्नी को खिलाते हैं. फिर सुनीता उन्हें केक खिलाती हैं.
सुनीता काफी एक्साइटेड दिखीं और उन्होंने गोविंदा का चेहरा पकड़कर उनके होठों पर किस (लिप लॉक) कर लेती है.
माँ सुनीता को किस करता देख बच्चे टीना और यशवर्धन दोनों असहज हो जाते हैं. दोनों के चेहरे की हंसी गायब हो जाती है.
हालाँकि कुछ देर बाद टीना और यशवर्धन नार्मल हो जाते हैं और तालियां बजाने लगते हैं.
बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. 1987 में गोविंदा ने सुनीता के शादी रचाई थी.
दोनों कुछ समय से तलाक की अफवाह को लेकर चर्चा में थे. इससे पहले भी अभिनेता अफेयर को लेकर सुर्ख़ियों में थे.
उनके रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव आया. फिर भी पत्नी सुनीता ने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा. दोनों अब तक साथ है.