गर्मियों का मौसम आते ही स्किन की कई समस्याएं उभरने लगती हैं.
जिनमें सबसे आम समस्या होती है सन टैनिंग.
घर पर किया गया एक सिंपल स्टीम त्वचा को ग्लोइंग, सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है.
जिसमें गर्म पानी की भाप से चेहरे की त्वचा को ट्रीट किया जाता है.
इससे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और अंदर जमी गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स बाहर निकलने लगते हैं.
भाप लेने से स्किन की ऊपरी सतह पर जमी टैनिंग और डेड स्किन धीरे-धीरे निकलने लगती है.
स्टीम से त्वचा में ब्लड फ्लो तेज होता है, जिससे चेहरे पर नेचुरल गुलाबीपन और चमक आती है.
रोमछिद्र खुलते हैं, जिससे त्वचा से गंदगी बाहर निकल जाती है.
स्टीम से त्वचा में नमी आती है, जिससे यह ज्यादा सॉफ्ट और मुलायम महसूस होती है.
स्टीम लेने के बाद फेस मास्क, सीरम या मॉइश्चराइज़र का असर कई गुना बढ़ जाता है.