गर्मी में तरबूज से मिलेगी ठंडक, लेकिन गलत कॉम्बिनेशन से ज़हर बन सकता है.
तरबूज के बाद कभी न पिएं दूध, पेट में गैस और एलर्जी का खतरा बढ़ता है.
अंडे और तरबूज का कॉम्बिनेशन पाचन बिगाड़ सकता है, कब्ज का कारण बन सकता है.
अंडे और तरबूज का कॉम्बिनेशन पाचन बिगाड़ सकता है,कब्ज का कारण बन सकता है.
तरबूज खाने के तुरंत बाद पानी पीना डायरिया और पेट दर्द को बुलावा देता है.
दाल, राजमा जैसे हाई-प्रोटीन फूड्स के साथ तरबूज खाने से अपच और थकान होता है.
तरबूज के बाद नमकीन खाना शरीर में पानी रिटेंशन और सूजन को बढ़ा सकता है.
हाई बीपी और किडनी के मरीज तरबूज के बाद नमक से भरपूर चीज़ों से परहेज करें.
गलत फूड कॉम्बिनेशन से इम्युनिटी कमजोर, त्वचा पर एलर्जी और पिंपल्स की आशंका होती है.
तरबूज को खाली पेट खाएं और खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक कुछ न लें.