भारत लगातार विश्वपटल पर आपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, कई नए-नए रिकॉर्ड भारत की झोली में आ रहें हैं, लेकिन इस बार सुहानी शाह ने अपना जादू पूरे विश्व में बिखेर दिया.
भारतीय मेंटलिस्ट और जादूगर सुहानी शाह को FISM वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में ‘सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन क्रिएटर’ का पुरस्कार मिला.
सुहानी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारत को वैश्विक जादू मंच पर एक नई पहचान दिलाई है और भारतीय जादू की साख को बढ़ाया है.
FISM की इस नई श्रेणी में नामांकित और जीत हासिल करने वाली वह पहली भारतीय और गिनी-चुनी महिलाओं में से एक हैं.
सुहानी ने सिर्फ 7 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की और अब तक 5000 से अधिक लाइव शो कर चुकी हैं.
YouTube पर 45 लाख और Instagram पर 21 लाख फॉलोअर्स के साथ उन्होंने डिजिटल मीडिया पर जादू की पहुंच को नया विस्तार दिया है.
सुहानी के प्रदर्शन में मनोवैज्ञानिक भ्रम, व्यवहार विज्ञान और कहानी कहने की कला का अनोखा मेल देखने को मिलता है.
FISM को ‘जादू का ओलंपिक’ कहा जाता है, जिसकी शुरुआत 1948 में हुई थी और यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित जादू मंच है.