Steam Facial At Home: घर पर पार्लर जैसा स्टीम फेशियल कैसे करें?
अच्छी स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है जिसके लिए लोग स्टीम फेशियल का सहारा लेते हैं.
Steam Facial At Home: घर पर पार्लर जैसा स्टीम फेशियल कैसे करें?
स्टीम फेशियल त्वचा के पोर्स को खोलकर अंदर जमी गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है.
Steam Facial At Home: घर पर पार्लर जैसा स्टीम फेशियल कैसे करें?
लेकिन बीजी लाइफ में स्टीम फेशियल के लिए पार्लर भी जाने का समय नहीं मिलता.
Steam Facial At Home: घर पर पार्लर जैसा स्टीम फेशियल कैसे करें?
ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप फॉलो करके घर पर भी स्टीम फेशियल ले सकते हैं.
घर पर स्टीम फेशियल करने के लिए फेस को माइल्ड फेसवॉश या क्लेंजर से अच्छी तरह साफ़ कर लें.
फिर एक गरम पानी के बर्तन लें और अपने चेहरे को उससे 8-10 इंच की दूरी पर रखे.
अब एक बड़ा तौलिया लेकर अपने सिर पर डालें और चेहरे पर भाप लें.
स्टीम लेने के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और फिर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हटा लें.
इसके बाद चेहरे पर कोई अच्छा फेस मास्क लगाएं.
फेस मास्क को ठंडे पानी से धो लें और एक हल्का टोनर लगाएं.
टोनर लगाने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं .