आज कल पुरुषों में स्पर्म काउंट में कमी की समस्या आम हो गयी है.
Photo-Freepik
ऐसे में स्पर्म काउंट बढ़ाने और पुरुष प्रजनन-स्वास्थ्य सुधारने के लिए कुछ योगासन और प्राणायाम बहुत मददगार हो सकते हैं.
Photo-Freepik
भुजंगासन (Cobra Pose) हार्मोनल संतुलन में मदद करता है.
Photo-Freepik
पद्मासन करने से शुक्राणुओं की संख्या और प्रजनन क्षमता बढ़ती है.
Photo-Freepik
लो स्पर्म काउंट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अर्ध मत्स्येन्द्रासन करना चाहिए.
Photo-Freepik
प्राणायाम से तनाव कम होता है जिससे स्पर्म काउंट की क़्वान्टिटी और क़्वालिटी दोनों में सुधार होता है.
Photo-Freepik
नियमित और सही तरीके से अग्निसार क्रिया करने से स्पर्म काउंट और क्वालिटी बढ़ती है.
Photo-Freepik
धनुरासन शुक्राणुओं की संख्या व गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है
Photo-Freepik