हाउसफुल 5 में एक ग्लैमरस रोल में नजर आई 30 साल की सौंदर्य शर्मा के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है।
डेंटिस्ट से एक्ट्रेस बनने का सपना सौंदर्य शर्मा ने यूं किया पूरा, सबसे पहले उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।
सौंदर्य शर्मा का कहना है कि उन्हें कभी डेंटिस्ट बनना ही नहीं था, दिल तो शुरू से एक्टिंग में था।
सौंदर्य ने कहा, कि स्क्रीन पर खुद को देखना चाहती थी, फेमस होना था, पर तब पता नहीं था कि एक्टिंग भी एक करियर होता है।
सौंदर्य का बचपन से ही गानों और डांस से रिश्ता जुड़ा रहा है.
परिवार को यकीन नहीं था कि उनकी बेटी एक्टिंग करेगी, लेकिन सौंदर्य ने हौसले से सबको चौंका दिया।
हाउसफुल 5 में सौंदर्य शर्मा ने अपनी मौजूदगी से स्क्रीन पर छा जाने वाला काम किया, फैंस ने जमकर तारीफ की।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सौंदर्य ने कहा, 'हाउसफुल 5' मेरे लिए एक सपने जैसा है, ये मौका मेरे करियर का बड़ा मोड़ है।