सोमवार राशिफल: मेष, तुला, मकर समेत ये 5 राशियां होंगे डबल मालामाल, जानिए अपना राशिफल...
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उससे आपको राहत मिलेगी. परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा.
वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशांति पूर्ण रहने वाला है. आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे. आपका काम करने मे मन थोड़ा कम लगेगा. कार्य क्षेत्र में आपके मनमौजी स्वभाव के कारण लोग आपसे परेशान रहेंगे. परिवार में कुछ बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. कार्य क्षेत्र में किसी से बहसबाजी में ना पड़े. आपने यदि किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो इससे आपका कोई बेवजह का पंगा हो सकता है.
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. व्यवसाय में आपको चुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा. आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. परिवार में लोगों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है. आपको नौकरी से संबंधित कोई अच्छा ऑफर मिलने की संभावना है. परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा.
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा. आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. शेयर मार्केट में आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी से मन की बात को कह सकते हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. पारिवारिक रिश्तो के कारण आपको कुछ समस्या आ सकती है. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. जीवनसाथी से कुछ मतभेद हो सकते हैं. आपको कुछ कामों को लेकर बेवजह टेंशन रहेगी. मानसिक तनाव बना रहेगा.
वृश्चिक राशि के जातकों के सोच समझ से काम पूरे होंगे. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. सरकारी योजनाओं को आपको पूरा लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से चल रहे मतभेद दूर होंगे. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा कर सकते हैं.
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा. आपकी कुछ पुराने व्यक्तियों से मुलाकात होगी. आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है. छोटे बच्चों को आप कहीं पिकनिक पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं.
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन उलझनो भरा रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में विरोधी परेशान कर सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. वाहनों का प्रयोग आपको सावधान लेकर करना होगा. संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी.
कुंभ राशि का जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है.जीवनसाथी से आपके कुछ मतभेद बढ़ सकते हैं. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहना होगा. बिजनेस में आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे.
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलेगी. किसी कानूनी मामले को लेकर यदि आप परेशान थे, तो वह सुलझता दिख रहा है. आपकी माताजी की सेहत में कुछ उतार चढाव बने रहेंगे.