सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए समर्पित होता है.
विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करने से वह प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से हर मनोकामनाएं पूरी होती है.
शिव जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त आज कुछ उपाय आजमा सकते हैं.
भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है आज के दिन उन्हें बेलपत्र अर्पित करें.
भगवान शिव को धतूरा अर्पित करें ऐसा करने से रोगों से मुक्ति और शत्रु बाधाओं से रक्षा होती है.
आर्थिक समस्याएं और नकरात्मकता दूर करने के लिए शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
परिवार में सुख-शांति, तनाव और भय से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए.
भगवान शिव को आक का फूल चढ़ाये, यह शुभ माना जाता है.