सोशल मीडिया की मशहूर इन्फ्लुएंसर जो "बेबी डॉल" के नाम से फेमस हुई अर्चिता फुकन को लेकर हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है.
क्या आप जानते है "बेबी डॉल" अर्चिता जो सोशल मीडिया का खूबसूरत चेहरा कभी बदनाम गलियों का हिस्सा थी!
जिसका खुलासा साल 2023 में अर्चिता ने ही अपने इंस्टा पोस्ट में किया था, जिसे पढ़ने के बाद हर किसी के होश उड़ गए.
दरअसल, अर्चिता ने कहा था कि, "वह एक समय भारत में वेश्यावृत्ति की अंधेरी दुनिया का हिस्सा थी.
अर्चिता ने ये भी कहा कि, छह साल तक वेश्या के रूप में काम के लिए मजबूर किया गया था.
वही अर्चिता ने कहा कि, इस गंदी दुनिया से बाहर निकले के लिए 25 लाख रुपए अदा करने पड़े थे.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि "कैसे इस दलदल में फंसी या किसे उन्हें 25 लाख रूपए देने पड़े थे. तो आइए जानते है...
अर्चिता पिछले कुछ महीने से अमेरिकी एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ अपनी तस्वीरें वायरल हो रही है.
ये दोनों पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को टैग भी कर रहे है. जिसे देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि शायद ये किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है.
इसी वजह से लोग सवाल कर रहे है कि क्या अर्चिता फुकन एडल्ट इंडस्ट्री में जाने वाली है? क्या वो एडल्ट स्टार बन गई है?
बता दें कि, अर्चिता और केंद्रा की तस्वीरें वायरल होने पर इस तरह के सवालों से सोशल मीडिया पर पटा हुआ है.
फिलहाल अभी तक अर्चिता की और से इस बारे में कोई भी एक्शन सामने नहीं आया है.
वही लोग दावा कर रहे है कि वो जल्द इस मामले में चुप्पी तोड़ेगी.