घी हमारे स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है.
घी में मौजूद विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की उम्र को बढ़ने से रोकते हैं.
रूखी और बेजान त्वचा को घी के साथ करें मुलायम और चमकदार.
झुर्रियां और लाइन को कम करने के लिए घी का इस्तेमाल करें.
घी से बनी फेस मास्क से त्वचा निखरी हुयी और गोरी लगती है.
घी के प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को गहरी नमी देता हैं.
थकी हुई आंखों और डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घी बेहतरीन उपाय है.
फटे होंठों के लिए घी एक प्राकृतिक लिप बाम साबित होता है.
घी और बेसन के फेस पैक से त्वचा को निखारें और दाग-धब्बों को कम करें.