स्किन के लिए तरबूज वरदान है, तेज धूप से झुलसी और टैन हुई त्वचा के लिए तरबूज बेहद लाभकारी है.
तरबूज का पल्प त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, और स्किन को ठंडक देकर पिंपल्स और मुंहासों से बचाव करता है.
तरबूज का पल्प में शहद मिलाएं, इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग को बनाती है.
तरबूज का पल्प में ग्लिसरीन मिलाएं इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. ग्लिसरीन स्किन में नमी बनाए रखता है, जिससे ड्रायनेस नहीं होती.
तरबूज का फेस मास्क बनाना बेहद आसान है, तरबूज का पल्प, शहद और ग्लिसरीन बस तीन चीजें मिलाएं और अपने चेहरे पर अप्लाई करें.
हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन बनी ताजगी भरी रहती है.
सनबर्न और टैनिंग की समस्या में तुरंत राहत दिलाता है.
फेस मास्क लगाने के बाद फेस धोने के बाद गुलाब जल से स्किन को ठंडक और ताजगी दें.
कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू फेस मास्क ज्यादा सुरक्षित और असरदार होता है.