सब्जियों और फलों के छिलके जिन्हें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन चेहरे पर चमक ला सकते हैं.

पपीते के छिलके नेचुरल ब्लीच की तरह काम करके स्किन की टेनिंग को हल्का करता है.
टमाटर के छिलके त्वचा के दाग-धब्बे दूर करते हैं और स्किन टोन को ईवन करते हैं.
चुकंदर के छिलके होठों का कालापन दूर होठों को गुलाबी करने मददगार है.
करेले के छिलके स्किन लाइटनिंग में मददगार है साथ ही स्किन इंफेक्शन से बचाता है.
कद्दू का छिलका डेड स्किन को रिमूव करने के साथ ही साथ त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनता है.
आलू के छिलके के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट होगी, दोबारा जी उठेगी और शाइन भी करेगी.
खीरे के छिलके स्किन और बाॅडी को हाइड्रेट करने के लिए फायदेमद है. साथ ही स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है.
लौकी का छिलका दाग - धब्बों से छुटकारा दिला सकता है.
गाजर के छिलकों का इस्तेमाल चेहरे को सूरज की यूवी (UV) किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है.