सर्दियों के मौसम में बाजार में सिंघाड़े नजर आते हैं.

इन सिंघाड़ों को भुनकर या उबालकर खाने के कई फायदे हो सकते हैं.

सिंघाड़ा पेट को आराम देता है और पाचन आसान बनाता है.

इसमें मौजूद पानी शरीर को ठंडक और ताज़गी देता है.

पोटैशियम दिल और ब्लड प्रेशर दोनों को संभालने में मदद करता है.

इसके कार्ब्स लंबे समय तक हल्की ऊर्जा बनाए रखते हैं.

इसमें मौजूद विटामिन-C रोगों से बचाव की ताकत बढ़ाता है.

प्रेग्नेंसी में यह एसिडिटी, थकान और वॉटर रिटेंशन को कम करने में सहायक है.

किसी भी समस्या के लिए ड़ॉक्टर की सलाह जरूर लें.