बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की 44 की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने एक बार फिर अपने किलर अंदाज से सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है.
एक्ट्रेस श्वेता ने हाल ही में अपने परिवार के साथ वेकेशन पर निकली है. वही से श्वेता ने अपने कमला की तस्वीरें शेयर कर रही है.
एक्ट्रेस ने मॉरीशस की होनी यात्रा से खुद की कई बोल्ड और हॉट तस्वीरें साझा की. जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए है.
श्वेता ने अपने इस बोल्ड फोटो को इंस्टाग्राम पर 6 जुलाई 2025 को साझा किया है, जिसमें वो सफ़ेद और नील रंग की ब्रालेट पहने नज़र आ रही है.
श्वेता ने इस फोटो में शॉर्टनेस ड्रेस में समुद्र के किनारे में बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देते आई नजर.
एक्ट्रेस ने इसे मैचिंग डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. और उनहोंने वेफरर सनग्लास पहनकर तहलका मचाया है.
श्वेता ने इस बोल्ड फोटो में अपने बालों को खुला छोड़कर अपने लुक को और भी निखारा है.
वही एक्ट्रेस श्वेता ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इंस्टा के कैप्शन में लिखा- "मॉरीशस....तुमने मुझे नमस्ते करके ही पा लिया"
वही फैंस भी इस तस्वीरें को देख एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटाया है. और उन्हें हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस कहा..."
एक यूजर ने कमेंट में लिख- वह दिन-ब-दिन जवान होती जा रही है.
बता दें कि इसके पहले श्वेता ने पहले इंस्टा पर एक ब्लैक कलर की बिकिनी में साझा किया था.