हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित किया गया है

शास्त्रों में मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि और भौतिक एश्वर्य प्रदान करने वाली देवी बताया गया है.
शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करके माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. जिससे जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी.
क्रवार के दिन देवी मां को सबसे पहले पुष्प अर्पित करें. फिर धूप-दीप आदि से उनकी पूजा करें. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख बना रहेगा.
शुक्रवार के दिन बाजार से मां लक्ष्मी की कमल के फूल पर बैठी हुई एक तस्वीर लाएं और अपने मन्दिर में स्थापित करें.
शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी के मन्दिर में शंख चढ़ाना चाहिए.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर उन्हें घी और मखाने का भोग लगायें।
अगर आप धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन एक छोटा-सा मिट्टी का कलश लें और उसे चावल से भरकर चावल के ऊपर एक रूपये का सिक्का और एक हल्दी की गांठ रख दें.
शुक्रवार के दिन थोड़ा-सा दही-चीनी खाकर, पानी पीकर घर के बाहर जाना चाहिए. ऐसा करने से काम में सफलता जरूर मिलेगी.
शुक्रवार के दिन स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर, आसन पर बैठकर मां लक्ष्मी के मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए
शुक्रवार के दिन मिट्टी की मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति लें और उत्तर पूर्व दिशा में एक बर्तन में स्थापित कर दें. फिर मूर्ति का दूध से स्नान कराएं.