शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और माँ संतोषी को समर्पित है.
इस दिन विधि विधान से पूजा करने से माता की कृपा से धन, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
वहीँ, इस दिन कुछ गलतियों से दरिद्रता छा जाती है.
शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का सेवन वर्जित माना गया है इससे देवी नाराज हो जाती है.
शुक्रवार के दिन खट्टी चीजें जैसे नींबू, इमली, टमाटर नहीं खाना चाहिए.
शुक्रवार के दिन तामसिक भोजन, मांस और शराब खाने पीने से बचना चाहिए.
मान्यता है इस दिन काले रंग की दालें जैसे उड़द नहीं खाना चाहिए.
शुक्रवार के दिन बैंगन नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे तामसिक भोजन माना जाता है.