हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है.
आज 30 जनवरी 2026 को जनवरी का आखिरी प्रदोष व्रत यानी शुक्र प्रदोष व्रत रखा जायेगा.
प्रदोष व्रत के दिन पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन कुछ उपाय करके शिव जी का आशीर्वाद पा सकते हैं.
व्यापार में तरक्की के लिए पांच अलग-अलग रंगों की रंगोली बनाकर घी का दीपक जलाएं.
अच्छी सेहत और स्वास्थ्य के लिए शिव मंदिर में जाकर सूखा नारियल अर्पित करें.
सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए भगवान शिव को दही और शहद का भोग.
धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिए सवा किलो साबुत चावल और कुछ मात्रा में दूध शिव मन्दिर में चढ़ाएं.
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए महादेव और माता पार्वती को गुलाबी अबीर अर्पित करें. फिर सफेद चंदन में कुछ बूंद इत्र मिलाकर शिवजी को लगाएं.