आज 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को माघ माह के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि पर शुक्र प्रदोष व्रत
आज प्रदोष और मासिक शिवरात्रि दोनों का विशेष संयोग बना हुआ है. इस अद्भुत संयोग में शिव जी पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
इस प्रदोष व्रत के दिन महासंयोग पर कुछ खास उपायों को कर के भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकते हैं.
शिव जी की पूजा के समय ‘शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे भक्तिर्भवे भवे। अन्यथा शरणं नास्ति त्वमेव शरणं मम्।।’ मंत्र का 11 बार जाप करें.
शीघ्र विवाह के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा पर एक साथ 7 बार मौली लपेटें.
आर्थिक समस्या दूर करने के लिए शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें.
शिवजी की पूजा के दौरान 3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और फिर उसे गले में धारण कर लें.
सूर्यास्त होने से एक घंटे पहले ईशान कोण में भगवान शिव का जलाभिषेक करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करना चाहिए.