साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति नारायणन की एक वीडियो ने ऑनलाइन हलचल मचा दी है.
श्रुति नारायण का 14 मिनट का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हैशटैग #ShruthiNarayananLeaked ट्विटर (X) पर ट्रेंड हो रहा है.
बताया जा रहा है यह वीडियो कास्टिंग काउच का है. एक निजी ऑडिशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.
प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और महिलाओं की गोपनीयता को लेकर बहस तेज हो गई है.
श्रुति इसपर ने कहा, आप लोगों के लिए, मुझ पर ये सारी सामग्री फैलाना सिर्फ एक मजाक और मजेदार सामग्री है. लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए यह बहुत कठिन स्थिति है.
मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी भावनाएं हैं और मेरे करीबी लोगों की भी भावनाएं हैं. सभी से अनुरोध करती हूं कि सब कुछ आग की तरह न फैलाएं
बता दें श्रुति नारायणन चेन्नई की 24 वर्षीय अभिनेत्री हैं, जो चेन्नई से हैं.
श्रुति ने तमिल टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
फिल्मों में आने से पहले 'सिरागडिक्का आसाई' जैसे तमिल टीवी शो से लोकप्रिय हुईं.
श्रुति नारायणन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 93K फॉलोवर्स है. जहाँ वो नई-नई तस्वीरें और वीडियों यहां शेयर करती रहती हैं.