TV की इस संस्कारी बहु का दिखा बिकनी अवतार, पति संग पुल के किनारे हुई रोमांटिक

टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों स्टार प्लस के 'पांड्या स्टोर' में नजर आ रही हैं।
इसमें वह बिलकुल सीधी-साधी धरा पांड्या का किरदार निभा रही हैं। हर कोई उनकी सादगी का दीवाना है।
लेकिन पर्सनल लाइफ में इन मोहतरमा का अंदाज बड़ा कातिलाना है। इनके लाखों चाहने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर शाइनी दोशी की एक झलक पाने के लिए लोग आहें भरते नजर आते हैं।
अब शाइनी दोशी ने हाल ही में बिकिनी अवतार में नजर आई है।
टीवी की संस्कारी बहु शाइनी दोशी ने अपने पति संग पुल के किनारे रोमांटिक होते हुए नजर आई है।
छोटे पर्दे पर शाइनी दोशी का लुक देख आप कभी इस बात को समझ ही नहीं सकते कि वह रियल लाइफ में कैसी हैं।
क्योंकि जब हमने इनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो उनकी कई दिलकश तस्वीरें देखने को मिलीं।
शाइनी दोशी ने साल 2017 में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी अपना दमखम दिखाया है।