रिएलिटी शो बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं.
वहीं, हाल ही में शहनाज गिल अपने एक ऐसे ही पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.
उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर वैकेशन से तस्वीरें शेयर की हैं. ज्यादातर सिंपल लुक में रहने वाली शहनाज गिल का इन फोटोज में रेड हॉट अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.
लोगों ने तारीफें करते हुए शहनाज को 'लाल मिर्च' कहना शुरू कर दिया है.
शाहनाज गिल इन दिनों समुंदर किनारे वैकेशन इंजॉय कर रही हैं. वो इसके लिए फुकेत गई हुई हैं. वहां से वो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं.
शहनाज गिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में लाल रंग की बीच ड्रेस पहने समुंदर किनारे हॉट फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही है.
उन्होंने पानी में भीगकर पोज दिए तो फैंस उनके इस अंदाज पर हैरान रह गए. यहां देखें वायरल हो रहीं शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरें-
बता दें, शहनाज गिल हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नज़र आई थीं.
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल वेंकटेश और जगपति बाबू ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाईं.
पलक तिवारी ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.