नवरात्रि में लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ करते हैं.
लेकिन अनजाने में कई गलतियां हो जाते है जिससे देवी दुर्गा क्रोधित हो सकती है.
नवरात्रि में काले रंग के कपडे न पहने.
नवरात्रि में केवल सात्विक भोजन का ही सेवन करें.
माँ दुर्गा को अपवित्र हाथों से स्पर्श न करें.
नवरात्रि में तामसिक चीज जैसे मांस, शराब लहसुन प्याज के सेवन से बचें.
नवरात्रि के दिनों में मन में किसी के लिए नकारात्मक भाव न लाएं.
नवरात्रि में पुरुष और स्त्रियां दोनों सिर ढककर ही ना दुर्गा की पूजा करें. खासकर महिलाएं खुले बालों में पूजा नहीं करें.
पुरुष और स्त्रियां नवरात्रि में शारीरिक संबंध न बनाये