आज नवरात्रि का पांचवां दिन यानी पंचमी तिथि है. पंचमी के दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है.
स्कंदमाता भक्तों को संतान सुख, बल, बुद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करती हैं. इन्हें मातृत्व और करुणा की प्रतीक देवी भी माना जाता है.
मां स्कंदमाता कमल के पुष्प पर विराजित रहती हैं. इनकी चार भुजा हैं एक हाथ में भगवान स्कंद, दो हाथों में कमल पुष्प और एक हाथ अभय मुद्रा में रहता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां स्कंदमाता को पीला रंग बहुत पसंद है.
पंचमी तिथि पर माता को पीले रंग का भोग लगाना विशेष फलदायी होता है.
नवरात्रि के पंचमी तिथि पर माता को केले का भोग जरूर लगाएं.
केसर से बनी खीर या केले की खीर भी माता को चढ़ा सकते हैं.
मां स्कंदमाता को कोई भी पीली मिठाई चढ़ा सकते हैं.
नवरात्रि के पंचमी तिथि पर चाहे तो हलवे का भी भोग लगा सकते हैं.