नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.
भक्त पूरे नौ दिन पूरी श्रद्धा से माता की पूजा कर अलग अलग भोग लगाते हैं.
माता रानी भक्त भोग के रूप में अन्न, फल कई तरह के व्यंजन चढ़ाते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे फल और अन्न है जो माता रानी को नहीं चढ़ाना चाहिए इससे माता नाराज हो सकती है.
शारदीय नवरात्रि में माता रानी को नींबू भूलकर भी नही चढ़ाना चाहिए.
सूखा नारियल का भोग माँ को न लगाएं.
माँ दुर्गा को इमली हीं चढ़ाना चाहिए.
माता रानी को नाशपाती और अंजीर नहीं चढ़ाये.