धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन कर्मों के देवता भगवान शनिदेव को समर्पित है.

अगर आप शनिदेव के प्रकोप और साढ़ेसाती से परेशान है तो शनिवार के दिन ये खास उपाय जरूर करें.
शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.
अगर आप शनि देव का प्रकोप कम करना चाहते हैं तो इस दिन हनुमान जी की पूजा करें
शनि देव को लोहा प्रिय है. शनिवार के दिन लोहा न तो खरीदें और न ही बेचें वरना शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करें.
शनिवार के दिन ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. इससे कुंडली में शनि दोष समाप्त होता है.
शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काले कुत्तों को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है.
शनिवार के दिन नाखून, दाढ़ी और बाल नहीं कटवाना चाहिए. शनिदेव की भारी पीड़ा सहनी पड़ती है.