सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज का दिन आपके लिए किसी सीख व सलाह पर चलने से बचने के लिए रहेगा। आप आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सभी के साथ आप सहजता दिखाएं। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं,जिसमें आप जीवनसाथी से सलाह मशवरा आवश्य करें। आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी तो वह आपको प्राप्त हो सकती है, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसे स्थगित कर दें, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है।