Shaniwar 08 July 2023 Ka Rashifal: वृष, कन्या, तुला सहित इन राशियों को मिलेगी बुरी ख़बर, जानिए अपना राशिफल...

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि आज का दिन काम ज्यादा रहेगा।आज जो काम आप सोचेंगे या करने के लिए घर से निकलेंगे वह पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन बाहर जाना व्यर्थ भी नहीं जाएगा। ऐसे में निराश ना हो। पार्टी व पिकनिक में जाने की खुशी मिलेगी। आपके रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। आज मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।आज आपके समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा और व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज का दिन किसी से लड़ाई झगड़ा न करें। घर में धार्मिक माहौल रहेगा। आज प्रेम में उपहार मिलेगा। निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज काम का बोझ कम होगा और उनका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ व्यतीत होगा।।योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है, विरोधी सक्रिय रहेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी आज मित्रों की सहायता कर पाएंगे और आय में वृद्धि होगी, शेयर मार्केट से लाभ होगा।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज का दिन सामान्य है। इंजीनियरिंग, फैशन और मीडिया के छात्रों के लिए आज का दिन शुभ हैं और उनके लिए कुछ अच्छे जॉब ऑफर भी आ सकते हैं, इसलिये अपने चारों ओर ध्यान बनाए रखे। आज व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। आज व्यर्थ समय न गंवाएं और पूजा-पाठ में मन लगेगा। आज कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी आप आज गलत लोगों से बचें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए आज सामान्य है।आज निर्धारित कार्य संम्पन न होने की वजह से निराशा बनी रहेगी। खर्च भी बढ़ेगा। वाहन से सावधान रहे चोट भी लग सकती है। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा।आज आपकी अपने पिछले समय में से किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। धन का लाभ होगा। बाहर जाने की योजना सक्सेस होगी। किसी को मिलेगा अपनो का साथ और कोई तोडेगा विश्वास।
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज हर काम सफल होगा। अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यदि वे व्यापारी हैं तो उन्हें हर समय कम से कम आज के दिन मास्क लगाकर रखने को बोले.यात्रा लाभदायक रहेगी। आज आपकी डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। आज उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होग। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों आज प्रेम संबंध में किसी अन्य व्यक्ति के कारण खटास उत्पन्न हो सकती हैं और दूरियां बढ़ जाएगी।ा आपका मन अशांत रहेगा लेकिन किसी से कहेंगे नह। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। आज आपका बजट बिगड़ेगा और कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। आज अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि आज का दिन आप गुस्से पर कंट्रोल रखें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन किसी के द्वारा अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा जो उनके मन को खुश कर देगा.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है और यात्रा लाभदायक रहेगी । आज बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज खुशनूमा दिन रहेगा।काम बनेगा और निवेश लाभदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिसका उचित लाभ भी आपको मिलेगा। परिवार में किसी चीज़ को लेकर खुशी का माहौल रहेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा और चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । आपको मेहनत का फल मिलेगा।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज का दिन वाणी पर संयम रखें।,छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम मिलेगा लेकिन फिर भी मन निराश रहेगा. किसी चीज़ की चिंता रह सकती हैं जिस कारण किसी काम में मन नही लगेगा.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. शत्रु पस्त होंगे. विवाद में न पड़ें
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि आज अपने काम से काम रखें। शेयर मार्किट में निवेश किये हुए पैसे से लाभ मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र के लोग आज बाहर निकलने से बचे अन्यथा कुछ अनहोनी घटित हो सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती ह। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि आज आपके मन में उलझन रहेगी। घर में पत्नी और माँ का झगड़ा हो सकता है. आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है. घर की बातों को बाहर कहने से बचे अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा पड़ेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज आपको दोस्त का साथ मिलेगा। आपकी नौकरी की समस्या कड़ी होगी। आपके काम सेऑफिस में बॉस खुश नहीं दिखाई देंगे। आज आप अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी कोई ना कोई कमी रह ही जाएगी । आज आपको कहीं दूर से बुरी खबर मिल सकती है। आपके लिए दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा।आप आज फालतू बातों पर ध्यान न देंय़ मेहनत अधिक व लाभ कम होगा।