फरवरी महीने की पहली तारीख को चालीसा योग बन रहा है.
शुक्र और शनि एक-दूसरे से 40 डिग्री की दूरी पर चालीसा योग बन रहे है.
शनि-शुक्र की युति से बन रहा चालीसा योग कुछ राशियों के लिए शुभ होने वाला है.
तो वहीँ, कुछ राशियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
3 राशियों को सावधान रहने की जरुरत है.
मेष राशि वालों को धन हानि हो सकती है. आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरुरत है. धैर्य और संयम बनाए रखे, यात्रा के सावधान रहे.
सिंह राशि वाले गलत लोगों की संगति से दूर रहे, उधार देने या लेने से बचे, मेहनत के बाद भी अच्छा फल नहीं मिलेगा.
वृश्चिक राशि वालों को एकाग्रता में कमी होगी, फालतू बातों में उलझे रहेंगे, आंखों और गले से जुड़ी परेशानी हो सकती है, सोच-समझकर लेना होगा.